दिल्ली यूनिवर्सिटी के भारती कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, हर महीने 1,80,000 तक कमाने का मौका
भारती कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 40 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 01 फरवरी 2020 के पहले आवेदन कर सकते हैं
Bharti College Delhi University Recruitment 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय रिक्रूटमेंट 2020 के तहत भारती कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिये 40 पदों को भरा जायेगा. यह वैकेंसीज विज्ञापन संख्या BC/Teach/2020/1788 के अंतर्गत निकाली गयी हैं. कालेज की ऑफीशियल वेबसाइट पर इस बाबत सभी जानकिरियां विस्तार से तो दी ही हैं साथ ही आवेदन करने के लिये लिंक भी उपलब्ध कराया गया है. कैंडिडेट वहां जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवश्यक सूचनाओं के लिये कालेज की वेबसाइट का पता है www.bharticollege.org.
वैकेंसी विवरण –
दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कालेज में निकली वैकेंसीज का विभागों के अनुसार बंटवारा कुछ इस प्रकार है.
कॉमर्स - 01 पद कंप्यूटर साइंस - 01 पद इकोनॉमिक्स - 05 पद अंग्रेजी / जर्नलिज्म- 10 पद एनवायर्नमेंटल साइंस - 02 पद एचडीएफई - 01 पद हिन्दी - 07 पद हिस्ट्री - 02 पद पंजाबी - 01 पद संस्कृत - 04 पद मैथमेटिक्स- 02 पद साइकोलॉजी - 02 पद सोशल साइंस - 02 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि जिस विषय के लिये आवेदक, अप्लाई कर रहा है, उस विषय में उसके पास मास्टर डिग्री हो, साथ ही उसने कम से कम पचपन प्रतिशत अंकों के साथ उसे पास किया हो. इसके अलावा यूजीसी सीएसआईआर द्वारा कंडक्ट करायी जाने वाली नेट परीक्षा भी उम्मीदवार ने पास की हो, यह जरूरी है. जिन उम्मीदवारों ने नेट पास नहीं किया है पर जिनके पास यूजीसी के नियमों के तहत पीएचडी की डिग्री है, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं. अगर इन पदों के लिये आपका चयन होता है तो आप महीने के 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपये तक कमा सकते हैं. इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए नीचे दिए वेबलिंक पर जा सकते हैं - www.colrec.du.ac.in. अभी तक मिली सूचना के अनुसार चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा. बाकी ज्यादा जानकारियों के लिए वेबसाइट देखते रहें.