बॉम्बे हाई कोर्ट (BHC) ने महाराष्ट्र राज्य में जिला और तालुका कोर्ट्स के लिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर सीनियर सिस्टम ऑफिसर और सिस्टम ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. बॉम्बे हाईकोर्ट ने इसे लेकर अपनी ऑफशियल वेबसाइट bombayhighcourt.nic.inपर नोटिफिकेशन भी जारी किया है. उम्मीदवार नोटिफिकेशन पढ़कर अप्लाई कर सकते हैं.


27 जून की शाम 5.30 बजे तक करा सकते हैं आवेदन पत्र जमा
इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट  BHC की आधिकारिक वेबसाइट bhc.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई शाम 5:30 बजे तक है. बता दें कि उम्मीदवार की परफॉरमेंस और उच्च न्यायालय की आवश्यकता के आधार पर इस 12 महीने के कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाया जा सकता है.


वैकेंसी डिटेल्स
कुल 40 वैकेंसी के लिए भर्ती होनी है जिनमें से 17 वरिष्ठ सिस्टम अधिकारियों के पद के लिए होनी हैं और 23 सिस्टम अधिकारी के पद पर की जाएगी.


मासिक रिम्यूनरेशन
सीनियर सिस्टम ऑफिसर – 46 हजार रुपये
सिस्टम ऑफिसर – 40 हजार रुपये


आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु  40 वर्ष निर्धारित की गई है. 


एजुकेशन क्वालिफिकेशन
 नोटिफिकेशन के मुताबिक सीनियर सिस्टम ऑफिसर के पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक कैंडिडेट्स केपास कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.नोटिफिकेशन को अच्छी प्रकार से पढ़कर ही ऑनलाइन आवेदन जमा करें क्योंकि एप्लिकेशन फॉर्म में कोई त्रुटि मिलने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा.


सेलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
 


ये भी पढ़ें


BEL Recruitment 2021: ट्रेनी इंजीनियर के 30 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करे अप्लाई


PSCB Recruitment 2021: पीएससीबी ने सीनियर मैनेजर सहित इन पदों पर निकाली वैकेंसी, नजदीक है आवेदन की अंतिम तिथि



 
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI