BHEL लाया है इंजीनियर्स के लिये मौका, 229 पदों पर मांगे आवेदन
Bharat Heavy Electricals Limited, भोपाल ने 2020-2021 बैच के लिये इंजीनियर्स से आवेदन मांगे हैं. इनका चयन ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस पदों पर होगा. यहां जानें पूरी प्रक्रिया
भोपालः BHEL Bhopal Recruitment 2020: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपल ने एक साल के पीरियड के लिये ग्रेजुएट और डिप्लोमा अपरेंटिस पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. कुल 229 पदों पर भर्ती निकली है, जिन पर चयन अपरेंटिस एक्ट (एमेंडेंड) 1973 और 1986 के आधार पर होगा. पात्र इंजीनियरिंग ग्रेजुएट जिन्होंने बीई या बीटेक किया हो साथ ही एमपी डोमिसाइल वाले डिप्लोमा होल्डर्स इन पदों के लिये अप्लाई कर सकते हैं. इन अपरेंटिस पदों पर अप्लाई करने के लिये आपको बीएचईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.bheltry.co.in. यहां यह बताना भी आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन 13 मार्च 2020 से प्रारंभ हो चुके हैं और इनके लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 03 अप्रैल 2020. उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अंतिम तारीख आने के पहले ही आवेदन कर दें.
महत्वपूर्ण तारीखें –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख – 13 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख - 03 अप्रैल 2020
वैकेंसी विवरण –
बीएचईएल में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
ग्रेजुएट इंजीनियरिंग – 138 पद
केमिकल – 1
सिविल – 3
कंप्यूटर साइंस एंड अप्लीकेशन - 4
इलेक्ट्रिकल – 43
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स – 3
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन – 13
इंडस्ट्रियल – 07
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी – 01
इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी – 01
मैकेनिकल – 60
मैटलर्जी – 02
डिप्लोमा इंजीनियरिंग – 91 पद
सिविल – 05
इलेक्ट्रिकल – 24
इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्यूनिकेशन – 02
मैकेनिकल – 40
मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट – 20
सैलरी –
बीएचईएल के ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर चयनित होने पर प्रतिमाह स्टाइपिंड मिलेगा 9000 रुपये, वहीं टेक्नीशियन अपरेंटिस के पदों पर सेलेक्शन होने पर प्रतिमाह स्टाइपिंड तय किया गया है 8000 रुपये.
अन्य जानकारियां –
भारत हेवी इलेक्ट्रकल्स लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन करने के लिये शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा इस बाबत विस्तार से जानकारी पाने के लिये आप आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें. साथ ही इन पदों के लिये 03 अप्रैल 2020 के पहले ऑनलाइन अप्लाई कर दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI