पदों का विवरण
अप्रेंटिस प्रशिक्षण प्राप्त करने की शाखाएं एवं उनमे रिक्त पद निम्नवत हैं.
ग्रेजुएट अप्रेंटिस
• मेकेनिकल/प्रोडक्शन/इंडस्ट्रियल – 24
• इलेक्ट्रिकल-09
• इलेक्ट्रॉनिक्स -04
• कंप्यूटर-01
टेक्नीशियन/ टेक्नीशियन (वोकेशनल)
• मेकेनिकल/प्रोडक्शन/इंडस्ट्रियल – 17
• इलेक्ट्रिकल-04
• इलेक्ट्रॉनिक्स -01
• मार्डन ऑफिस प्रैक्टिस मैनेजमेंट-03
शैक्षिक योग्यता- केवल वे अभ्यर्थी ही इस अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के पात्र होगें जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एक वर्ष या एक वर्ष से अधिक नौकरी नहीं किया है. तथा अभ्यर्थी किसी पाठ्यक्रम से नियमित कोर्स कर न रहा हो. अभ्यर्थी नियम के अनुसार कोई अप्रेंटिस प्रशिक्षण न प्राप्त किया हो. इसके अलावा निम्न शर्ते भी पूराकरता हो.
• ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए- हाई स्कूल तथा 12वीं कक्षा पास एवं मान्यताप्राप्त संस्थान से वर्ष 2017, 2018 या 2019 में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए सम्बंधित शाखा से ग्रेजुएट (B.Tech. / B.E.) उत्तीर्ण
• टेक्नीशियन/ टेक्नीशियन (वोकेशनल)- हाई स्कूल तथा 12वीं कक्षा पास एवं सम्बंधित ब्रांच में डिप्लोमा उत्तीर्ण.
आयु सीमा:
• सामान्य वर्ग आवेदकों के लिए- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष
• पिछड़े वर्ग के लिए- अधिकतम आयु 30 वर्ष
• अनुसूचित जाती/ जनजाति के लिए- अधिकतम आयु 32 वर्ष
आवेदन कैसे करें?
योग्य उम्मीदवार भेल के ऑफिशियल वेबसाइट http://careers.bhelhwr.co.in से 23 दिसंबर तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. तथा ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेकर उसे निम्नलिखित संलग्नकों के साथ स्वयं या डाक से निम्नवत पते पर भेजें.
संलग्नक
• शैक्षिक अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र की फोटो कापी
• आधार कार्ड
• जाति प्रमाण पत्र
• विकलांग प्रमाण पत्र
ऑनलाइन आवेदन पत्र की पावती भेजने का पता
वरि. उप महाप्रबंधक (मा. सं. भर्ती)
कक्ष संख्या 29 भूतल
मानव संसाधन विभाग, मुख्य प्रशासनिक भवन
बीएचइएल, रानीपुर, हरिद्वार , उत्तराखंड
अधिसूचना पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI