Bharat Heavy Electrical Limited Trade Apprentice Recruitment 2020: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने फिटर, टर्नर, वेल्डर, व अन्य पदों पर ट्रेड अप्रेंटिस के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. ऐसे अभ्यर्थी जो ट्रेड अप्रेंटिस करना चाहते हैं वे अभ्यर्थी अपना आवेदन अंतिम तारीख 31 जनवरी 2020 तक भेज दें.


कुल रिक्तियां -550 पद


पदों का (ट्रेड का) विवरण:




  1. इलेक्ट्रीशियन/विद्युतकार -140 पद,

  2. फिटर -140 पद,

  3. मशीनिस्ट कम्पोजिट -57 पद,

  4. वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) -45 पद,

  5. टर्नर -35 पद,

  6. कंप्यूटर (सीओपीए / पीएएसएए) -70 पद,

  7. ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिक) -10 पद,

  8. इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -06 पद,

  9. मैकेनिक मोटर व्हीकल -06 पद,

  10. मशीन ग्राइंडर -10 पद,

  11. मेसन -08 पद,

  12. पेंटर (सामान्य) -05 पद,

  13. कारपेंटर -08 पद,

  14. प्लम्बर -10 पद,


पात्रता मापदंड:


शैक्षिक योग्यता: ऐसे अभ्यर्थी जो ट्रेड अप्रेंटिस में आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए  न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निम्न प्रकार से होनी चाहिए –


सभी वर्ग के अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो. तथा सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के आवेदक मान्यता प्राप्त संस्थान से रेगुलर स्टूडेंट के रूप में कम से कम 60% अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हो. जबकि एससी और एसटी वर्ग के आवेदकों के लिए उत्तीर्णांक 55% रखा गया है. शेष शर्तें उपरोक्त रहेंगी.


उम्र सीमा:




  1. अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 14 साल जबकि अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए. यह आयु 31 मार्च 2020 से निकाली जाएगी.

  2. मैक्सिमम एज में छूट ओबीसी (नॉन क्रीमी) को 3 वर्ष तथा एससी/एसटी को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी. विस्तृत जानकारी विज्ञापन से देखें.


महत्वपूर्ण तिथियाँ:




  • आवेदन अप्लाई करने की स्टार्टिंग डेट -06-01-2020

  • आवेदन अप्लाई करने की लास्ट डेट -31-01-2020


वेतन / स्टाइपेंड: स्टाइपेंड के रूप में उम्मीदवार को 7000/-रुपये प्रति माह दिया जाएगा.


आवेदन शुल्क: इसके लिए आवेदक विज्ञापन का अवलोकन करें.


चयन का आधार: चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.


अप्लाई कैसे करें: अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा ही आवेदन कर सकते हैं.


ऑफिसियल वेबसाइट : अभ्यर्थी आवेदन से सम्बंधित सभी इंस्ट्रक्शंस भेल, भोपाल के ऑफिसियल वेबसाइट पर सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI