अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और प्रतिष्ठित संस्था में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने ग्रुप C के तहत जूनियर क्लर्क के 199 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 17 अप्रैल 2025 तक BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


BHU ने कुल 199 पद घोषित किए हैं. इनमें सबसे अधिक पद सामान्य वर्ग के लिए हैं. इसके अलावा, OBC, SC, ST, EWS और दिव्यांग वर्ग के लिए भी पर्याप्त पद आरक्षित हैं. इससे विभिन्न वर्गों के युवाओं के लिए अवसर के दरवाजे खुल गए हैं.


जरूरी शैक्षिक योग्यता


इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सेकेंड क्लास ग्रेजुएट होना जरूरी है. साथ ही ऑफिस ऑटोमेशन, बुक कीपिंग और वर्ड प्रोसेसिंग में 6 महीने की कंप्यूटर ट्रेनिंग ली होनी चाहिए. यदि अभ्यर्थी के पास AICTE से मान्यता प्राप्त कंप्यूटर में सेकेंड क्लास डिप्लोमा है तो भी वे आवेदन कर सकते हैं.


उम्र सीमा


आयु सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष रखी गई है, जबकि SC/ST वर्ग के लिए यह सीमा 35 वर्ष तक निर्धारित है.


यह भी पढ़ें- Bihar Board 12th Result 2025: काउंटडाउन शुरू! अगले हफ्ते आ सकता है बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक


ऐसे होगा चयन


अभ्यर्थियों का चयन एक निर्धारित परीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट या स्किल टेस्ट देना होगा. चयन से जुड़ी सभी जानकारी और परीक्षा पैटर्न BHU की वेबसाइट पर उपलब्ध है. 


यह भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था में अमेरिका से बेहतर है भारत का ये पड़ोसी मुल्क, नाम जानकर हैरान रह जाएंगे आप


ऐसे करें अप्लाई


आवेदन करने के लिए सबसे पहले BHU की आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाएं. होमपेज पर 'Recruitment' सेक्शन में जाकर जूनियर क्लर्क भर्ती 2025 का लिंक खोलें. आवश्यक जानकारी भरने के बाद, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें. आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.


यह भी पढ़ें- ​मोदी पाकिस्तान के लिए सख्त, भारत के लिए बेहतर; पाक छात्र बोले- हमें भी चाहिए ​​मजबूत​ नेतृत्व


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI