BHU Staff Nurse Recruitment 2020: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) ने सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (SNCU) में स्टाफ नर्स के कुल रिक्त 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के पहले भेजें ताकि उनका आवेदन अंतिम तिथि तक बीएचयू कार्यालय में पहुंच जाये. आवेदन फॉर्म स्वीकार करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2020 है.




  • महत्वपूर्ण तिथियां:
    आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि 6/04/2020 को शाम00 बजे तक

  • परीक्षा तिथि – 09/04/2020 को सुबह 0 बजे

  • परीक्षा स्थल न्यू लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स, आईएमएस, बीएचयू

  • स्किल टेस्ट की तिथि 09/04/2020 को00 बजे

  • स्किल टेस्ट का स्थल: ग्राउंड फ्लोर, एनआईसीयू / एसएनसीयू, एस.एस., अस्पताल, बीएचयू

  • रिक्तियों की कुल संख्या- 05 पद  


पदों का विवरण




  • स्टाफ नर्स05 पद


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : उम्मीदवार को नर्सिंग में डिप्लोमा (जीएनएम) / बीएससी नर्सिंग होना चाहिए. तथा राज्य नर्सिंग परिषद में पंजीकरण होना चाहिए. महिला उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी.


आयु सीमा: उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.


मानदेय:  इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को रू. 20,500/- प्रतिमाह का मानदेय दिया जायेगा.


चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा और स्किल टेस्ट के दिन सभी संबंधित दस्तावेज और प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से लाने होंगें.


आवेदन कैसे करें?


उम्मीदवार को संस्था द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन फॉर्म भरकर इस प्रकार भेजना होगा कि वह अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2020 को शाम 5 बजे तक पहुँच जाए. उम्मीदवार को अपने आवेदन फॉर्म के साथ शैक्षिक योग्यता के अंकपत्रों और अनुभव प्रमाणपत्रों तथा अन्य आवश्यक दस्तावेजों की प्रमाणित फोटो कापी और दो फोटो भी संलग्न करें.


आवेदन फॉर्म भेजने का पता:


सेवा में ,


डॉक्टर अशोक कुमार


प्रोफ़ेसर इंचार्ज & कोऑर्डिनेटर (SNCU),


डिपार्टमेंट ऑफ़ पीडियाट्रिक्स


आई एम एस  बीएचयू वाराणसी , उत्तर प्रदेश


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑफलाइन आवेदन प्रारूप के लिए क्लिक करें 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI