बिहार: Bihar Anganwadi Recruitment, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलेपमेंट सर्विसेस (ICDS), बिहार ने आंगनवाड़ी में सेविका और सहायिका के पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वेबसाइट का पता है – fts.bih.nic.in.


महत्त्वपूर्ण तारीखें -


अप्लाई करने की अंतिम तिथि बिलकुल नजदीक है, इसलिए आवेदन करने में देर न करें. अप्लाई करने अंतिम तिथि 06 जनवरी 2020 है. आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. जानकारी के लिये बता दें कि चुने हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट संबंधित ऑफिसेज की आधिकारिक वेबसाइट पर 13 जनवरी 2020 तक प्रकाशित हो जाएगी. अगर किसी कैंडिडेट को परिणामों पर कोई आपत्ति करनी है तो वह 14 जनवरी 2020 से 20 जनवरी 2020 के बीच कर सकते हैं. इसके बाद कोई भी आब्जेक्शन स्वीकार्य नहीं किये जायेंगे.


इन परिणामों के आने के बाद काउंसलिंग 21 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 के मध्य होगी. और इस प्रकार चुनाव की पूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हो चुकी है. अन्य किसी माध्यम से मिले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.


आवेदन प्रक्रिया –


जो महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन करना चाहती हैं वे अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स वेबसाइट पर अपलोड करें. इसके बिना फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा. याद रहे कि सभी जानकारियां साफ तौर पर अप्लीकेशन में भरें और किसी प्रकार की कोई गलती न करें, वरना आपका अप्लीकेशन पहले ही रिजेक्ट कर दिया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार को आवेदन करने में कोई दिक्कत होती है तो वह संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय और जिला प्रोग्राम कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.


आवेदन के बाद अपने फॉर्म का एक प्रिंट जरूर निकाल कर रख लें. भविष्य में इसकी जरूरत पड़ सकती है. अधिक जानकारी के लिए हेल्पडेस्क नंबर 0612-2547960 पर संपर्क किया जा सकता है. अगर आपको कहीं कोई कंफ्यूजन या समस्या है तो इस नंबर पर फोन करके सही जानकारी हासिल की जा सकती है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI