BPSC Project Manager Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने प्रोजेक्ट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. उनके लिए यह अच्छा अवसर आया है. वे इस अवसर का लाभ लें तथा अपने आवेदन निर्धारित तिथि तक अवश्य अप्लाई कर दें.  


इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 5 मई से 9 मई 2020 के बीच रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे. बीपीएससी प्रोजेक्ट मैनेजर परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान 6 मई से 15 मई 2020 के बीच जबकि ऑनलाइन आवेदन 22 मई 2020 तक कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख : 5 मई से 9 मई 2020

  2. परीक्षा शुल्क के भुगतान की तिथि : 06 मई से 15 मई 2020

  3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अप्लाई करने की तिथि : 7 मई से 22 मई 2020


रिक्तियों की कुल संख्या 69 पद

पदों का विवरण

  • प्रोजेक्ट मैनेजर


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : इस पद के लिए आवेदन अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी /संस्थान से मेकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ सिविल/  मेटलर्जिकल/ टेक्सटाइल/ केमिकल/ कंप्यूटर/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की किसी भी एक शाखा में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए. या इकोनॉमिक्स/मैथ्स/स्टेटिस्टिक्स/फिजिक्स/केमिस्ट्री में ऑनर्स डिग्री हो. या एमबीए या बीफार्मा हो. विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखना चाहिए.

आयु सीमा: सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 21 और अधिकतम 37 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में बिहार सराकर द्वारा नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.

वेतनमान : 9300 से 34,800 रुपये. ग्रेड-पे 4800 रुपये.

चयन प्रक्रिया:  योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) और साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाना है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन, दूसरे चरण में शुल्क का भुगतान और तीसरे चरण में आवेदन फॉर्म भरा जाएगा. इसके लिए आवेदक को बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करना होगा.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI