बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर की भर्ती के लिए दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के तहत स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और जनरल मेडिकल ऑफिसर के कुल 6338 पदों के लिए भर्ती की जानी हैं.


आवेदन प्रक्रिया आज से हो रही है शुरू


इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, जो भारत के नागरिक हैं, आधिकारिक वेबसाइट http://btsc.bih.nic.in/ और http://pariksha.nic.in/  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 4 मई 2021 यानी आज से  शुरू हो रहे हैं और एप्लीकेशन फॉर्म सबमिशन की लास्ट जेट 24 मई 2021 है. ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विज्ञापन से संबंधित डिटेल्ड जानकारी बिहार तकनीकी सेवा आयोग की वेबसाइट http://btsc.bih.nic.in/ और http://pariksha.nic.in/ पर देखी जा सकती है.


 बिहार BTSC स्पेशलिस्ट एंड जनरल मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2021: महत्वपूर्ण तारीख


1-नोटिफिकेशन रिलीज की तारीख – 3 मई 2021


2- ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन की तारीख – 4 मई 2021


3- ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख – 24 मई 2021


4- ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 24 मई 2021


एप्लीकेशन फीस


1-जनरल / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपये


2-एसटी / एससी / ईबीसी (बिहार राज्य) उम्मीदवारों के लिए- 50 रुपेय


3 महिला (बिहार राज्य) उम्मीदवारों के लिए – 50 रुपये


4 अन्य राज्य के उम्मीदवारों (पुरुष / महिला) के लिए 200 रुपये


आयु सीमा (01-08-2020 तक)


1 जनरल (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए -37 वर्ष


2 सामान्य (महिला) उम्मीदवारों के लिए- 40 वर्ष


3 बीसी / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए - 40 वर्ष


4 अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए - 42 वर्ष


नोट- आयु में छूट नियमानुसार लागू है.


इन बातों का रखें ध्यान


ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जरूरी और डिटेल्ड निर्देशों की जांच करने की सलाह दी जाती है. उम्मीदवार को स्थायी रूप से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या किसी राज्य के मेडिकल पंजीकरण परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए. अभ्यर्थी अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता अपने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या मेडिकल रजिस्ट्रेशन काउंसिल के साथ पंजीकृत करवाएं और आवेदन पत्र के साथ अपलोड करें.


ये भी पढ़ें


West Bengal Board Exam 2021: होम वेन्यू पर आयोजित होंगी 12वीं की परीक्षाएं, पढ़ें पूरी डिटेल्स


IAS Success Story: आईआईटी से पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी की, कड़ी मेहनत की बदौलत समीर सौरभ ने लगातार दो बार पास की परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI