Bihar Civil Court C Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट ग्रुप सी भर्ती 2022 का पूरा सिलेबस, ऐसे करें डाउनलोड
Bihar Civil Court C Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट ने बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों में कक्षा III / समूह-सी पदों के लिए भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं.
Bihar Civil Court C Recruitment 2022: बिहार सिविल कोर्ट, बिहार के अधीनस्थ न्यायालयों में समूह-सी के पदों पर भर्ती कर रहा है. इस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से शुरू होंगे. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुरू होने पर सिविल कोर्ट, पटना की आधिकारिक वेबसाइट ecourts.gov.in पर इन वैकेंसियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर, 2022 रात 11:59 बजे तक है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे.
जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को हर पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा. इस भर्ती के तहत क्लर्क, स्टेनोग्राफर, चपरासी/अर्दली और कोर्ट रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर के कुल 7692 रिक्त पदों को भरा जाएगा.
कुल वैकेंसियों का विवरण
7692 में से, 3325 वैकेंसी क्लर्क, 1562 वैकेंसी स्टेनोग्राफर के पद, 1132 वैकेंसी कोर्ट रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर के पद के लिए और 1673 चपरासी/अर्दली के पद के लिए हैं.
बिहार सिविल कोर्ट - चयन प्रक्रिया
- प्रारंभिक परीक्षा
- लिखित परीक्षा
- साक्षात्कार
बिहार सिविल कोर्ट सिलेबस 2022
बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न 10वीं कक्षा पर आधारित होगा. क्लर्क परीक्षा की लिखित परीक्षा में कुल 90 मल्टी चॉइस क्वेशन होंगे. हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं. बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क पाठ्यक्रम के प्रश्न अंग्रेजी, हिंदी, जीके, गणित और रीजनिंग पर आधारित होंगे.
लिखित परीक्षा का सिलेबस
- अंग्रेजी भाषा और व्याकरण (20 अंक)- पत्र लेखन, निबंध, सारांश, समझ और शब्दावली
- हिंदी भाषा और व्याकरण (20 अंक) - निबंध, संक्षेप, समझ और शब्दावली से युक्त पत्र लेखन
- सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स (15 अंक) - इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, रोजमर्रा के विज्ञान, भारत के संविधान, कानूनी शब्दावली
- मैट्रिकुलेशन गणित (10 अंक) - BODMAS, साधारण गणना, समय और दूरी आधारित समस्या, समय और कार्य, साधारण/चक्रवृद्धि ब्याज की गणना, राशन और समानुपात
- रीजनिंग टेस्ट (10 अंक) - अंग्रेजी अक्षरों पर आधारित समस्याएं, बैठने की व्यवस्था, रक्त संबंध, परिपत्र बैठने की व्यवस्था,रैंकिंग परीक्षण, न्यायशास्त्र, वेन-आरेख पर आधारित समस्याएं
- बेसिक कंप्यूटर साइंस (10 अंक) - कंप्यूटर का इतिहास, कंप्यूटर की बुनियादी बातें और शब्दावली, कंप्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आधार, कीबोर्ड शॉर्टकट, ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें, एमएस-ऑफिस (वर्ड, एक्सेल और पावर-पॉइंट), इंटरनेट नियम और सेवाएं, नेटवर्किंग और संचार, सुरक्षा उपकरण और वायरस
लिखित परीक्षा में अर्हता पाने के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे.
ये भी पढ़ें-
BPSC CDPO Syllabus 2022: बीपीएससी सीडीपीओ मुख्य परीक्षा 2022 का पूरा सिलेबस और परीक्षा पैटर्न
Education loan: बिना पैसे अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, इन स्टडी लोन का उठाएं फायदा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI