BCECEB Amin Recruitment 2020: बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अधीन जिला उप संवर्ग के अंतर्गत अंचल अमीन / भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय/भू अर्जन निदेशालय के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड BCECE ने अमीन के 1767 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये है. वे अभ्यर्थी जो बिहार में अमीन के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं वे 22 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


रिक्तियों की कुल संख्या- 1767 पद


पदों का विवरण


अमीन - 1767


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता : अमीन के पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ समकक्ष संस्थान से इंटरमीडिएट (10 +2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण होना चाहिए. 


आयु सीमा: पुरुष के लिए 18 से 37 वर्ष & महिला के लिए 18 से 40 वर्ष (आयु की गणना 01.08.2019 को)


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • Registration/ऑनलाइन आवेदन भरने/ परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रारंभ तिथि - 23 दिसंबर 2019

  • Registration/ऑनलाइन आवेदन भरने/ परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-22 जनवरी 2020

  • शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि- 22 जनवरी 2020

  • चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि- 20 जनवरी 2020

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की प्रस्तावित तिथि-15 और 16 फरवरी 2020


वेतनमान : 5200-20200 + ग्रेड-पे 2000/- (अपुनरीक्षित)


परीक्षा शुल्क :




  • जनरल / EWS / BC / EBC उम्मीदवारों के लिए- 200/– रु.

  • SC / ST / PWD / महिला उम्मीदवार के लिए- 100/– रु.


नोट:- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.


चयन प्रक्रिया:  बिहार में अमीन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में उन्ही आवेदकों को बुलाया जायेगा जिन्हें उनके द्वारा शैक्षिक योग्यताओं एवं अनुभवों में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट में योग्य पाया जाएगा.


 आवेदन कैसे करें?


योग्य उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों में आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अमीन पद के लिए आवेदन कर सकते हैं:




  • सबसे पहले आधिकारिक साईट @www.bceceboard.bihar.gov.in पर रजिस्टर करें.

  • बेसिक विवरण भरें

  • शैक्षिक योग्यता और कार्य-अनुभव भरें

  • फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें

  • अपने आवेदन का पूर्वावलोकन करें

  • परीक्षा शुल्क के भुगतान से संतुष्ट हो लें.


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


आधिकारिक अधिसूचना


विवरण-पुस्तिका (Prospectus )


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI