Bihar DLRS Recruitment 2022: बिहार के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका रेवेन्यू एंड लैंड रिफॉर्म्स डिपार्टमेंट लाया है. यहां दस हजार से भी अधिक विभिन्न पद पर भर्तियां निकली हैं. ये वैकेंसी काफी समय पहले निकली थी और इन पर आवेदन की प्रक्रिया भी काफी समय से चल रही है. अब इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन न किया हो वे तुरंत अप्लाई कर दें. इन पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख कल यानी 16 नवंबर 2022 दिन बुधवार है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


बिहार डीएलआरएस की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 10,101 पद भरे जाएंगे. इसके तहत एएसओ, क्लर्क, अमीन और कानूनगो के पद पर भर्ती होगी. ये भी जान लें कि इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – online.bih.nic.in योग्य उम्मीदवार कल के पहले बताए कए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


वैकेंसी डिटेल


कुल पद – 10,101


एएसओ – 355 पद


कानूनगो – 758 पद


अमीन – 8244 पद


क्लर्क – 744 पद


क्या है आवेदन के लिए योग्यता


एएसओ पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट्स जिनके पास दो साल का वर्क एक्सपीरियंस हो, वे अप्लाई कर सकते हैं. कानूनगो और अमीन द के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही कानूनगो के लिए दो साल का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी है. क्लर्क पद के लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं.


क्या है आयु सीमा


अगर एज लिमिट की बात करें तो ये पद के अनुसार अलग है. एएसओ पद के लिए 21 से 37 साल, कानूनगो और अमीन पद के लिए 18 से 37 साल और क्लर्क पद के लिए 21 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


कितनी मिलेगी सैलरी


सैलरी भी पद के हिसाब से अलग-अलग है. एएसओ पद के लिए उम्मीदवारों को 59,000 रुपये प्रतिमाह तक मिल सकते हैं. इसके साथ ही कानूनगो के लिए 36,000 रुपये, अमीन के लिए 31,000 रुपये और क्लर्क के लिए 25,000 रुपये सैलरी हर महीने की तय की गई है.


नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: BPSC 67th Prelims परीक्षा के नतीजे जल्द होंगे जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI