(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Health Department Recruitment 2021: जूनियर रेजिडेंट के 1430 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
Bihar Health Department Recruitment 2021: बिहार स्वास्थ्य विभाग ने जूनियर रेजिडेंट के 1430 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 मई 2021 है.
बिहार स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करना चाह रहे लोगों के लिए खबर है. दरअसल बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने जूनियर रेजिडेंट के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. 1430 जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना बिहार स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ध्यान रहे कि बिहार स्वास्थ्य विभाग में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मई, 2021 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट से पहले अपने आवेदन पत्र जमा कर दें.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की तिथि शुरू - 17 मई 2021
आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 24 मई 2021
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- उम्मीदवार इंडियन मेडिकल काउंसिल से एमबीबीएस डिग्री धारक या समकक्ष डिग्री होल्डर होना चाहिए.
आयु सीमा- बिहार स्वास्थ्य विभाग में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा यूआर पुरुष के लिए 37 वर्ष और यूआर महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं ओबीसी और बीसी कैटेगिरी वाले उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष और एससी और एसटी श्रेणियों के लिए 42 वर्ष तय की गई है.
सेलेक्शन प्रोसेस
बिहार स्वास्थ्य विभाग 2021 रिक्रूटमेंट ड्राइव से जूनियर रेजिडेंट की 1430 रिक्तियां भरी जाएंगी. उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि काउंसलिंग के समय आवेदन का ऑनलाइन प्रिंट आउट ले जाएं.
वेतन
बिहार स्वास्थ्य विभाग भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को केवल बिहार में पोस्ट किया जाएगा. बिहार स्वास्थ्य विभाग में जूनियर रेजिडेंट के लिए चयनित उम्मीदवारों को 65000 रुपये का वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI