Sarkari Naukri: बिहार में जल्द होगी हजारों पद पर भर्ती, इन स्टेप्स के जरिए कर पाएंगे अप्लाई
Bihar Lekhpal IT Sahayak Jobs 2024: बिहार में जल्द ही बम्पर पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर जल्द अप्लाई कर सकेंगे.
![Sarkari Naukri: बिहार में जल्द होगी हजारों पद पर भर्ती, इन स्टेप्स के जरिए कर पाएंगे अप्लाई Bihar Jobs 2024 apply for over 6500 posts from 15 april Government Jobs 2024 Sarkari Naukri: बिहार में जल्द होगी हजारों पद पर भर्ती, इन स्टेप्स के जरिए कर पाएंगे अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/20/445d749617bfed809e44b0f823aa63701710950153991349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे उम्मीदवारों के लिए बेहद ही बढ़िया खबर है. बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी (BGSYS) की ओर से हजारों पद पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर जल्द आवेदन कर पाएंगे. आवेदन प्रोसेस 15 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in पर जाना होगा. इस अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
ये भर्ती अभियान राज्य में अकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पद पर भर्ती करेगा. इस अभियान के जरिए 4270 पुरुष उम्मीदवारों के पद और 2300 पद भरे जाएंगे. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी मोड में होगा.
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन
इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन दो स्टेज के आधार पर होगा. पहली स्टेज में कंप्यूटर आधारित परीक्षण आयोजित होगा. जबकि दूसरी स्टेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024: ये हैं जरूरी डेट्स
- कब जारी होगा डिटेल्ड नोटिफिकेशन: 12 अप्रैल 2024
- कब से शुरू होगी आवेदन प्रोसेस: 15 अप्रैल 2024
- आवेदन करने की आखिरी तारीख: 14 मई 2024
Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment 2024: इस तरह करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट state.bihar.gov.in/biharprd पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार लेखपाल सह आईटी सहायक भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- स्टेप 5: रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 7: उम्मीदवार अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 8: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट कर दें.
- स्टेप 9: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 10: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- Jobs 2024: सुपरवाइजर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, इन स्टेप्स के जरिए करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)