BPSC MDO Result 2021: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट (BPSC MDO Result 2021) चेक कर सकते हैं. इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 20 पदों पर भर्तियां होनी है.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission) की ओर से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई 2020 को शुरू हुई थी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 23 जून 2020 तक का समय दिया गया था. कोरोनावायरस की वजह से आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2020 को फिर से शुरू की गई. इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2021 को हुआ था. इसके आंसर की 9 जून 2021 को जारी किए गए थे. अब ऑफिशियल वेबसाइट पर इस परीक्षा का रिजल्ट (BPSC MDO Result 2021) घोषित कर दिया गया है.
ऐसे देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
वेबसाइट के होम पेज पर दिए Recruitment लिंक पर क्लिक करें.
अब Results के लिंक पर जाएं.
अगले पेज पर दिए Mineral Development Officer (Written) Competitive Examination पर क्लिक करें.
इसके बाद रिजल्ट का पीडीएफ फॉरमैट खुलकर सामने आएगा.
इस पीडीएफ में अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इंटरव्यू
बीपीएससी एमडीओ भर्ती परीक्षा (Bihar MDO Exam 2021) में 41 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. अब इन्हें इंटरव्यू (BPSC MDO Recruitment 2020, Interview Round) के लिए बुलाया गया है जो कि 16 नवंबर को आयोजित होंगे. विस्तृत इंटरव्यू शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
JEE Advanced AAT 2021 Result: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का परिणाम घोषित, यहां पर करें चेक
KU UG Exam 2021: कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी UG परीक्षाएं स्थगित की, ये है बड़ी वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI