Bihar Police Driver Constable Recruitment 2021: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड 2021 को 25 अक्टूबर यानी आज जारी किया जाएगा. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड कॉन्स्टेबल या CSBC द्वारा ड्राइवर कॉन्स्टेबल के पद के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट या PET  के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. PET के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ज्यादा डिटेल आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर ले सकते हैं.


PET उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाएगा जो लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए हैं. गौरतलब है कि ड्राइवर कॉन्स्टेबल के पद के लिए लिखित परीक्षा 1 जनवरी, 2021 को आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल  2021 को घोषित किया गया था. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में 30% अंक प्राप्त किए हैं, वे PET के लिए उपस्थित होने के लिए एलिजिबल हैं. CSBC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार PET का आयोजन शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह गवर्नमेंट हाई स्कूल, गर्दनीबाग, पटना में किया जाएगा.


बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 महत्वपूर्ण तारीखें


एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 25 अक्टूबर 2021


ड्राइवर कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए PET की तारीख – 15 नवंबर 2021


 बिहार पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2021 कैसे करें डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उम्मीदवारों को "बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल PET" के लिए ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा.

  • एक नई विंडो ओपन हो जाएगी.

  • इसके बाद उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें.


PET के दौरान उम्मीदवारों को इन सर्टिफिकेट्स की भी होंगी जरूरत


उम्मीदवारों ध्यान रखें कि PET के लिए उपस्थित होने के दौरान उन्हें अपने साथ एडमिट कार्ड और वैलिड आईडी प्रूफ ले जाना होगा. एडमिट कार्ड में परीक्षा की तारीख और वेन्यू जैसी डिटेल्स मेंशन होंगी. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि PET के दौरान उन्हें अन्य सर्टिफिकेट्स भी लाने होंगे जैसे उनका जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि दिखाने वाला मैट्रिक प्रमाण पत्र और अन्य .PET के दौरान उम्मीदवारों को डिटेल्ड कोविड -19 दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है. जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, सैनिटाइजर रखना आदि. 


ये भी पढ़ें


IITs, IIMs New Course: देश के प्रमुख संस्थानों IITs-IIMs ने लॉन्च किए कई नए कोर्स, चेक करें लिस्ट


SBI PO Vacancy 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, कल है आवेदन की आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI