Jobs 2023: पुलिस की नौकरी चाहिए तो इन भर्तियों के लिए तुरंत कर दें अप्लाई, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Police Jobs: पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी की तलाश है तो इन वैकेंसी के लिए आज ही अप्लाई कर दें. लास्ट डेट आ गई है इसके बाद ये मौका आपको नहीं मिलेगा. लिंक नीचे साझा किया गया है.
BPSSC SI Registration 2023 Last Date: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस कमीशन के, एसआई पद के लिए रजिस्ट्रेशन आज बंद हो जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाए हों, वे तुरंत फॉर्म भर दें. आज यानी 5 नवंबर 2023 दिन रविवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे, इसके लिए आपको बीपीएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpssc.bih.nic.in. यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpssc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर SI रिक्रूटमेंट नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, इसमें आपको खुद को रजिस्टर कराना होगा.
- रजिस्ट्रेशन कराने के बाद एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म भी पूरा करें.
- जहां जो डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हों, वे लगाएं.
- एक बार फॉर्म पूरा हो जाए तो उसे चेक कर लें, सब कुछ ठीक हो तो उसे जमा कर दें.
- इसके बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
- चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
नोट कर लें जरूरी जानकारियां
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1275 पद पर भर्ती होगी. आवेदन काफी समय से चल रहे हैं और आज लास्ट डेट है. एज लिमिट 20 से 37 साल है, रिजर्व कैटेगरी को छूट मिलेगी. शुल्क 700 रुपये है और सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सैलरी 60 हजार से अधिक है जिसके लिए बैचलर डिग्री वाले अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी के साथ ही दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे. आवेदन करने और डिटेल जानने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं. अपडेट यानी परीक्षा तारीख आदि के लिए भी समय-समय पर ये वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें: AI के ये फ्री कोर्स दिलाएंगे बढ़िया सैलरी की नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI