BPSSC SI Exam Date 2021: बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने सब इंस्पेक्टर (SI) और सर्जेंट (Sergeant) के 2213 पदों पर निकाली गई भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. कमीशन ने इस परीक्षा के संबंध में एक नोटिस जारी किया है, जिसके मुताबिक संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सब इंस्पेक्टर और सर्जेंट के इन पदों के लिए पिछले साल आवेदन मांगे गए थे. लंबे समय से उम्मीदवारों को परीक्षा की तारीखों का इंतजार था. अगले कुछ सप्ताह में कमीशन की तरफ से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
क्या है सिलेक्शन की प्रक्रिया?
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. जो लोग इस स्टेज को बात करेंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. इन सभी स्टेज को पार करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद नौकरी मिल जाएगी.
ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
1. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था, उन्हें सबसे पहले बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा.
2. इस वेबसाइट पर आपको इस भर्ती परीक्षा का नोटिस और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक नजर आ जाएगा, इस पर क्लिक करना होगा.
3. आप अपना एप्लीकेशन नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर समेत जरूरी विवरण दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आप उस पर दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.
ऐसे देखें भर्ती की डिटेल
अगर आप इस भर्ती परीक्षा का सिलेबस और उससे जुड़ी ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आपको बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस की वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in पर विजिट करना होगा. यहां आपको हेल्पलाइन नंबर और इस भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
यह भी पढ़ेंः Bengal School Reopening: पश्चिम बंगाल में 15 नवंबर से खुल जाएंगे स्कूल, CM ममता बनर्जी ने दिया आदेश
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI