Bihar Police में निकले SI के 1200 से ज्यादा पद के लिए आज से करें अप्लाई, 5 नवंबर है लास्ट डेट
BPSSC SI Bharti 2023: बिहार पुलिस ने कुछ समय पहले सब-इंस्पेक्टर पद पर भर्ती का नोटिस जारी किया था. इन वैकेंसी के लिए आज यानी 5 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
![Bihar Police में निकले SI के 1200 से ज्यादा पद के लिए आज से करें अप्लाई, 5 नवंबर है लास्ट डेट Bihar Police SI Recruitment 2023 for 1275 Posts Registration Begins Today 5 October at bpssc.bih.nic.in BPSSC Bharti Bihar Police में निकले SI के 1200 से ज्यादा पद के लिए आज से करें अप्लाई, 5 नवंबर है लास्ट डेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/05/ad256e72fd2c4e71f5eea5046dd98fcb1696475888138140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BPSSC Bihar Police SI Recruitment 2023 Registration Begins: बिहार पुलिस में नौकरी की तलाश है और जरूरी योग्यता रखते हैं तो इन पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बिहार पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर के 1200 से ज्यादा पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इस बारे में लेटेस्ट अपडेट ये है कि इन भर्तियों के लिए आज यानी 5 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार से आवेदन किए जा सकेंगे. एप्लीकेशन लिंक आज खुल जाएगा और 5 नवंबर तक खुला रहेगा. यानी अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2023 है. ये वैकेंसी बिहार सब-ऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन ने निकाली हैं.
जानते हैं इन वैकेंसी से जुड़े काम के डिटेल
- बीपीएसएससी के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpssc.bih.nic.in.
- जहां तक पात्रता की बात है तो इन वैकेंसी के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर्स की डिग्री लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- आयु सीमा पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग है. एज लिमिट की बात करें तो 20 से 37 साल के पुरुष और 20 से 40 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
- वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए और दो साल की छूट है और ये 42 साल की आयु तक अप्लाई कर सकते हैं.
- आवेदन करने के लिए अगर शुल्क पूछा जाए तो जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए ये 700 रुपये है. एससी, एसटी कैटेगरी को 400 रुपये शुल्क देना है.
- सेलेक्शन के लिए दो चरण की परीक्षा देनी होगी. पहले प्री परीक्षा होगी और इसे पास करने वाले ही मेन्स एग्जाम देंगे.
- प्री परीक्षा में 100 नंबर के जनरल नॉलेज के सावल आएंगे और प्रऑब्लम सॉल्विंग क्वेश्चंस पूछे जाएंगे. ये ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा.
- इसके बाद मेन्स एग्जाम लिया जाएगा. इसमें 100 सवाल आएंगे दो-दो नंबर के. अन्य डिटेल ऊपर दी वेबसाइट से देख लें.
- फिजिकल फिटनेस भी इन पद के लिए बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: यहां असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर निकली वैकेंसी, मिलेगी बढ़िया सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)