BPSC Assistant Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार के लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा वैकेंसी निकाली गई है. इसके अनुसार राज्य में सहायक के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 है. इन पदों  आवेदन  करने के लिए उम्मीदवारों आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स 
बीपीएससी (BPSC) द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से 44 पद पर भर्ती की जाएगी.


महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन शुरू होने की तारीख- 7 सितंबर 2022
आवेदन की अंतिम तारीख- 30 सितंबर 2022

जानें शैक्षणिक योग्यता 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 साल से 37 साल के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

ऐसे होगा चयन

असिस्टेंट के पद पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.


इस तरह करें आवेदन


स्टेप 1: इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए Apply Online सेक्शन में जाएं.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार संबंधित पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.


ये भी पढ़ें-


​​PRL Recruitment 2022: फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी में निकली असिस्टेंट सहित 17 पद पर वैकेंसी, ग्रेजुएट करें अप्लाई


​MPPEB PVFT Registrations 2022: मध्यप्रदेश वेटरनरी एंड फिशरीज टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI