असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तरफ से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
![असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन Bihar Public Service Commission has invited applications for recruitment to the post of Assistant Town Planning Supervisor असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाई गई, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/18/3a41882e3d1dc95c58f628496a9ff5d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तरफ से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. जिसके बाद उम्मीदवार पदों के लिए 6 अप्रैल की बजाय 18 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. वहीं आवेदन की हार्ड कॉपी 27 अप्रैल 2022 तक आयोग के कार्यालय में जमा की जा सकेगी.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 107 पदों पर आवेदन किया जाएगा. आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर- 107 पद
योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स / मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग / मास्टर इन रीजनल प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन कंट्री प्लानिंग में डिग्री होनी चाहिए.
महत्वपूर्ण तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2022 है. वहीं आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी व सर्टिफिकेट्स प्राप्त होने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे) तक है.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
सामान्य – 750/-
बिहार के एससी / एसटी – 200/-
एससी/एसटी/बिहार की महिलाएं – 200/-
पीडब्ल्यूडी – 200/-
अन्य – 700/-
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है. लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे. चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल नहीं है. लिखित परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
यहां निकली 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती, जानें किस साइट पर जाकर करना होगा आवेदन
Delhi University के इस कॉलेज में निकली कई पदों पर वैकेंसी, यहां है सारी जरूरी जानकारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)