BTSC Bihar Trade Instructor Registration Link To Re-open: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन, बीटीएससी आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर भर्ती 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक फिर से खोलेगा. वे कैंडिडेट्स जो पिछली बार मिले मौके के अंतर्गत इसके लिए आवेदन न कर पाए हों, वे अब कर सकते हैं. बीटीएससी आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर पद के लिए एप्लीकेशन लिंक कल यानी 20 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार से खुलेगा. इस बारे मिले मौके के तहत 3 नवंबर 2023 तक अप्लाई किया जा सकेगा.


अब ये भी कर सकेंगे अप्लाई


ये सुविधा इसलिए दी जी रही है क्योंकि आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर पद के लिए पात्रता बदल दी गई है. अब वे कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एंड वोकेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (SCVT) है.


इस वेबसाइट से करें आवेदन


इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – btsc.bih.nic.in. बता दें कि इसके पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर थी जिसे अब 3 नवंबर तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है.


इस बात का रखें खास ध्यान


कमीशन ने इस बारे में साफ किया है कि इस मौके का फायदा उठाकर वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिनके पास स्टेट सर्टिफिकेट्स हैं. ये भी समझ लें कि जो कैंडिडेट पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें फिर से फॉर्म नहीं भरना है. अगर वे ऐसा करते हैं तो उनके दोनों एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1279 पद भरे जाएंगे.


इतना लगेगा शुल्क


आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 150 रुपये है. हालांकि शर्त ये है कि ये कैंडिडेट राज्य के ही होना चाहिए. अगर बाहर के हैं तो शुल्क 600 रुपये ही देना होगा. अन्य कोई भी डिटेल जानने और अप्लाई करने के लिए ऊपर दी वेबसाइट पर जाएं.


नया नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: अगर शरीर पर टैटू बना है तो सरकारी भर्ती में भाग ले सकते हैं? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI