राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत बिहार की जिला स्वास्थ्य समिति ने ANM के 8000 से अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं. एएनएम के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई 2021 से शुरू हो चुके हैं. जिन उम्मीदवारों ने 2 साल का एएनएम डिप्लोमा कोर्स किया है, वे इन पदों पर आवेदन करने के एलिजिबल है.
इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एएनएम पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.
कॉन्टेक्ट के आधार पर होगी नियुक्ति
नोटिफिकेशन के अनुसार एएनएम के 8853 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर नियुक्त किया जाएगा. नियुक्ति के बाद उन्हें 11500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि
1) ऑनलाइन आवेदन की तारीख शुरू - 1 जुलाई 2021
2) आवेदन की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2021
3) आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 21 जुलाई 2021
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एएनएम के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एएनएम में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें बिहार नर्सिंग काउंसिल में भी रजिस्टर्ड होना चाहिए.
आयु सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार रिजर्व और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष है.
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. इसके अलावा सभी श्रेणियों की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है.
जानिए कैसे करें अप्लाई
एएनएम के इन पदों पर आवेदन करने के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर आपको एएनएम भर्ती का विज्ञापन दिखाई देगा. विज्ञापन पढ़ने के बाद आवेदन पत्र भरें.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI