Bihar SHSB Recruitment 2021: बिहार स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के 222 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उन लोगों के लिए यह सुनहरा मौका है, जिनके पास लैब टेक्नीशियन का डिप्लोमा या डिग्री है. ऐसे लोग इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Bihar SHSB Recruitment 2021: बिहार स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHSB) ने मेडिकल लैब टेक्नीशियन के 222 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों का नोटिफिकेशन विभाग ने जारी कर दिया है. जिन लोगों के पास संबंधित क्षेत्र का डिग्री या डिप्लोमा है, उनके लिए सरकारी नौकरी पाने का यह बढ़िया मौका है. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा पास करने वाले छात्रों का मेरिट के आधार पर इन पदों के लिए चयन किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
इन 222 पदों के लिए 8 फरवरी 2021 से आवेदन शुरू हो जाएंगे. अभ्यर्थी अपने शैक्षिक दस्तावेजों और अन्य दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 1 मार्च 2021 है. फिलहाल इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
लैब टेक्नीशियन के 222 पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गई हैं. इनके लिए केवल वही लोग आवेदन कर पाएंगे, जिनके पास मेडिकल लैब असिस्टेंट का डिग्री या डिप्लोमा है. वहीं कैंडिडेट्स के पास इंटरमीडिएट में बायोलॉजी होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए अधिकतम 37 साल तक के पुरुष आवेदन कर सकते हैं. वहीं महिलाओं के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष गई है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को इन पदों पर आवेदन के लिए 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये रखा गया है. सभी वर्ग की महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेटबैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://164.100.130.11:8092/advertisement.aspx पर जा सकते हैं. यहां आपको भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी मिल जाएगी. आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. वेबसाइट पर विभाग द्वारा प्रकाशित की गई अन्य भर्तियों की जानकारी भी मिल जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI