स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार (SHSB) ने एएनएम के पद के लिए आवेदन मांगे हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 1 जुलाई से शुरू हुआ है और पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है. यह भर्ती अभियान 8,853 रिक्त पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SHSB की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


बिहार SHSB रिक्रूटमेंट आयु सीमा
अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 37 वर्ष है. वहीं अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है. बीसी / एमबीसी (पुरुष और महिला) उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 40 वर्ष है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) उम्मीदवारों के लिए  आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं दिव्य निकाय के आवेदक को आयु में 10 वर्ष की छूट दी गई है.


बिहार SHSB रिक्रूटमेंट एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में डिप्लोमा होना चाहिए. उपर्युक्त पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 'बिहार नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल  में पंजीकृत होना चाहिए.


कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर की जाएगी नियुक्ति
नोटिफिकेशन के मुताबिक एएनएम के इन 8853 पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर नियुक्त किया जाएगा. नियुक्ति के बाद उन्हें मासिक 11500 रुपये का मानदेय दिया जाएगा. 


बिहार SHSB रिक्रूटमेंट आवेदन शुल्क
यूआर / ईडब्ल्यूएस / बीसी / एमबीसी से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.UR/EWS/BC/MBC श्रेणी से संबंधित महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.एससी / एसटी (बिहार डोमिसाइल) और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
उम्मीदवारो को सलाह दी जाती है कि अधिक जानकारी के लिए वे SHSB की आधिकारिक वेबसाइट http://statehealthsocietybihar.org/  पर नोटिफिकेशन चेक करें.


ये भी पढ़ें


CRPF AC Recruitment 2021: असिस्टेंट कमांडेंट के 25 पदों के लिए करें आवेदन, 20 जुलाई है लास्ट डेट


FCI AGM Admit Card 2021: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने FCI AGM एडमिट कार्ड 2021 जारी किए, ऐसे करें डाउनलोड


 
 
 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI