Bihar Teacher Recruitment 2023 Notice Released: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीचर भर्ती 2023 के दूसरे चरण के लिए ऑफीशियल नोटिस रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं और यहीं से आवेदन भी कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in. पहले चरण की भर्ती के बाद अब दूसरे चरण के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू हुआ है.


आज से शुरू होंगे पंजीकरण


जैसा कि पहले शॉर्ट नोटिस में रजिस्ट्रेशन शुरू होने की संभावित तारीख 3 नवंबर बतायी गई थी, वैसा नहीं हुआ. नये शेड्यूल के मुताबिक पंजीकरण आज यानी 5 नवंबर 2023 दिन रविवार से शुरू होंगे. इसके अलावा बाकी तारीखों में भी बदलाव हुआ है जो इस प्रकार है.


5 से 14 नवंबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन होंगे और एप्लीकेशन फीस जमा की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन 10 नवंबर 2023 से शुरू होंगे और लेट फीस के साथ पंजीकरण और भुगतान की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2023 है. ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 25 नवंबर 2023 है.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इस बार 70,622 पद पर भर्ती होगी. इसमें से 69,706 स्कूल टीचर के पद एजुकेशन डिपार्टमेंट, बिहार के अंतर्गत भरे जाएंगे. वहीं 916 पद बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट के अंडर भरे जाएंगे. इनका क्लास वाइज डिटेल इस प्रकार है.


क्लास 6 से 8 – 16140 पद


क्लास 9 और 10 – 18,877 पद


क्लास 9 और 10 स्पेशल स्कूल – 270 पद


क्लास 11 और 12 – 18577 पद.


एग्जाम पैटर्न और नये बदलाव


पेपर में तीन विषयों से प्रश्न आएंगे. पहला पार्ट भाषा (अर्हता) होगा, जोकि 30 अंकों का होगा. ये क्वालीफाइंग पेपर है. इसके बाद पार्ट टू यानी सामान्य अध्ययन जोकि 40 अंकों का होगा. अंत में भाग तीन जोकि विषय का पेपर होगा और 80 अंक का होगा.


बदलावों की बात करें तो इस बार एग्जाम एक ही दिन में कंडक्ट किया जाएगा. क्वालीफाइंग नेचर के सवाल हटाए गए हैं, निगेटिव मार्किंग नहीं है और टाई ब्रेकर डीओबी और नाम के पहले अक्षर के बजाय परीक्षा में परफॉर्मेंस पर केंद्रित होगा. इस बार डीवी राउंड एग्जाम से पहले होगा और गलत सब्जेक्ट कांबीनेशन भरने वालों को मौका नहीं मिलेगा.


यहां चेक करें डिटेल


यह भी पढ़ें: बिहार में पुलिस के पद पर चल रही है बंपर भर्ती, तुरंत कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI