बिहार में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा धारकों के लिये नौकरी पाने का एक अच्छा मौका आया है. ये मौका लाया है बिहार सरकार का अर्बन डेवलेपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्टमेंट. इन आवेदनों की खास बात यह है कि इनके लिये किसी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी है. सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. अगर आपको भी इन पदों के लिये आवेदन करने हैं तो देर न करें और जल्द से जल्द अप्लीकेशन भर दें.
न्यूनतम योग्यता
जिन उम्मीदवारों के पास सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल में से किसी भी ब्रांच में तीन साल का पॉलिटेक्निक डिप्लोमा है, वे इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो पुरुष उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिये. वहीं महिला उम्मीदवारों के लिये आयु सीमा रखी गयी है 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य. अगर आप न्यूनतम योग्यताएं पूरी करते हैं तो इन पदों के लिये अप्लीकेशन भर दें. याद रहे कि आवेदन केवल आनलाइन ही किये जा सकते हैं. ये आवेदन 19 दिसंबर से प्रारंभ हो चुके हैं.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिये सबसे पहले बिहार अर्बन डेवलेपमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें जिसका पता है – www.urban.bih.nic.in
यहां आपको आनलाइन अप्लाई करने का लिंक मिल जायेगा, जब उस पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज खुल जायेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. याद रखें बिना रजिस्ट्रेशन के प्रकिया आगे नहीं बढ़ेगी. जब आप रजिस्ट्रेशन करा लेंगे तो आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा. इसके लिये जरूरी है कि वैलिड मोबाइल नंबर का ही प्रयोग करें. जब लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाये उसके बाद इसी की सहायता से आपको अप्लीकेशन भरना होगा.
अगर आपका इन पदों पर चयन होता है तो लगभग 27,000 रुपये महीने की सैलरी आपको मिलेगी. इन पदों के चयन में स्टेट गवर्नमेंट का आरक्षण नियम लागू होता है. इसलिये चयन उसी के अनुरूप होगा. चयन का आधार मेरिट लिस्ट है. किसी प्रकार की कोई परीक्षा आपको नहीं देनी है. दूसरी अच्छी बात यह है कि इन आवेदनों के लिये कोई शुल्क भी नहीं भरना है. तो देर किस बात की, तुरंत करें आवेदन.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI