BIS Graduate Engineer Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) द्वारा एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके अनुसार बीआईएस द्वारा ग्रेजुएट इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन उम्मीदवारों बीआईएस की आधिकारिक साइट bis.gov.in पर जाना होगा.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) में 100 पदों को भरा जाएगा.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार जो उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उनके पास सम्बंधित विषय में मास्टर डिग्री या बीई/बी.टेक (ईईई) की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की सहायता ले सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
इस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को व्यावहारिक मूल्यांकन, लिखित मूल्यांकन, तकनीकी ज्ञान मूल्यांकन और साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
पारिश्रमिक
स्नातक अभियंताओं (Graduate Engineers) को मासिक पारिश्रमिक के रूप में 50,000 रुपये भुगतान किया जाएगा. पारिश्रमिक वैधानिक कटौती के अधीन है. बीआईएस में नियुक्ति की अवधि के दौरान उम्मीदवार कहीं अन्य जगह कार्य नहीं कर सकते हैं.
कहां करें आवेदन
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को बीआईएस की आधिकारिक साइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुए भर्ती विज्ञापन की तारीख के 21 दिन के अंदर तक आवेदन कर सकते हैं.
RRB Group D Schedule 2022: आरआरबी ग्रुप डी CBT 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI