वाराणसी में अपरेंटिस के पदों पर नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बनारस लोकोमोटिव वर्क में आईटीआई और नॉन आईटीआई के लिए वेकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट blw.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी बीएलडब्ल्यू, वाराणसी के अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लिंक फिटर, कारपेंटर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि ट्रेड्स के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 अप्रैल 2022 है. 


क्या है शैक्षिक योग्यता
बीएलडब्ल्यू, वाराणसी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना जरूरी है. आईटीआई पदों के लिए उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई/एनसीवीटी सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

यहां देखें आयु सीमा
आयु सीमा की बात करें तो आईटीआई अपरेंटिस पदों के लिए आयु सीमा 15 से 24 साल तय की गई है. जबकि नॉन आईटीआई अपरेंटिस पदों के लिए एज लिमिट 15 से 22 साल रखी गई है.


कैसे होगा चयन
बनारस लोकोमोटिव वर्क, वाराणसी के इन पदों पर चयन मेरिट के आधार पर होगा. इनके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये हैं. आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और पीडब्लयूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर पढ़ें ताकि आवेदन करने में कोई चूक न हो. 


इन पदों पर बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानिए कैसे करना है अप्लाई, कल है आखिरी तारीख


​10वीं पास के लिए वन विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, आज है आखिरी तारीख, बंपर पदों पर निकली है वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI