गुजरातः BMC Recruitment 2020: भावनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन, गुजरात ने पैरामेडिकल सपोर्टिंग स्टाफ के 78 पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये पते पर समय से साक्षात्कार के लिये पहुंच जायें. इन पदों के बारे में कोई भी जानकारी विस्तार से पाने के लिये बीएमसी, गुजरात की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.bmcgujarat.com. इन पदों के लिये वॉक इन इंटरव्यू 03 अप्रैल 2020 को आयोजित किये जायेंगे.


वैकेंसी विवरण –


कुल पद – 78 पद


पैरामेडिकल सपोर्टिंग स्टाफ – 39 पद


मेडिकल ऑफिसर – 39 पद


शैक्षिक योग्यता –


बीएमसी गुजरात एमओ पोस्ट 2020 के लिए आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एएनएम / जीएनएम या कोई और मेडिकल कोर्स किया हो. बाकी विस्तार से और अलग-अलग जानकारी के लिये बीएमसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.


अगर इन पदों पर आपका चयन होता है तो पैरामेडिकल सपोर्टिंग स्टाफ के पद पर आपको महीने के 30,000 रुपये मिलेंगे और मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयनित होने पर 1000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जायेगा.


कैसे करें आवेदन –


पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार बीएमसी पैरामेडिकल सपोर्टिंग स्टाफ भर्ति 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिये आपको आधारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और अपनी सभी जानकारियां सही सही भरनी होंगी. आवेदन पत्र के साथ आईडी प्रूफ और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अटैच करें और सारे कागजात लेकर साक्षात्कार के लिये जायें. इस बात का ध्यान रहे कि उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से पहले वैन्यू पर पहुंचना है. वॉक इन इंटव्यू के लिये 03 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजे नीचे दिये पते पर भेज दें. शिल्पी नगर, भावनगर, गुजरात 36400.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI