BMC Clerk Recruitment 2024: बीएमसी ने एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट/क्लर्क के 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट जो बीएमसी के इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. रजिस्ट्रेशन 20 तारीख को शुरू हो गए हैं और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2024 है. इस समय सीमा के अंदर ही आवेदन कर दें. यह पद ग्रुप सी के हैं.


इस वेबसाइट से भरना है फॉर्म


बीएमसी के एग्जीक्यूटिव अस्सिटेंट या क्लर्क पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इस वेबसाइट पर जाना होगा - www.mcgm.gov.in. इस वेबसाइट पर जाकर आप इन पदों के लिए आवेदन भी कर सकते हैं और इनका डिटेल भी जान सकते हैं. इसके साथ ही अगर आगे कोई अपडेट होता है तो उसके बारे में भी जानकारी रख सकते हैं.


फीस भरने की लास्ट डेट


यह भी जान लें कि बीएमसी के इन पदों पर आवेदन करने के लास्ट डेट 9 सितंबर है और फीस भरने की लास्ट डेट भी 9 सितंबर ही है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1846 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 506 पद जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन


कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के बेसिस पर होगा. सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट लिया जाएगा, यह 200 मार्क्स का पेपर होगा जिसमें मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चंस आएंगे. इसके बाद इन्हीं मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.


पात्रता क्या है


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडटे ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन पास किया हो. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ जरूरी है कि कैंडिडेट को कंप्यूटर चलाना आता हो. एज लिमिट 18 से 38 साल है. बाकी आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. इसका डिटेल आप नोटिस से चेक कर सकते हैं.


सैलरी कितनी मिलेगी


इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक सैलरी हर महीने दी जाएगी. इसके साथ ही उन्हें दूसरे एलाउंस भी दिए जाएंगे.


ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 900 रुपये है. बाकी डिटेल वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए CISF ने निकाली वैकेंसी, सेलेक्ट हुए तो मिलेगी बढ़िया सैलरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI