बैंक नोट प्रेस (BNP) देवास ने वेलफेयर अधिकारी, सुपरवाइजर, जूनियर टेक्निशियन, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर भर्ती के लिए भर्ती के लिए ग्रेजुएट,  डिप्लोमा होल्डर और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर अप्लाई कर सकते हैं. इच्छुक एवं एलिजिबल कैंडिडेट BNP देवास की ऑफिशियल वेबसाइट bnpdewas.spmcil.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फार्म भर सकते हैं.


उम्मीदवार सीधे इस लिंक https.//bnpdewas.spmcil.com/Interface/home.aspxपर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत कुल 135 पदों को भरा जाएगा.


महत्वपूर्ण तारीखें


ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू- 12 मई 2021


ऑनलाइन आदेन जमा करने की अंतिम तिथि- 11 जून 2021


स्टेनोग्राफी टेस्ट और टाइपिस्ट टेस्ट- जुलाई/अगस्त 2021


ऑनलाइन परीक्षा की तारीख- जुलाई/ अगस्त 2021


वैकेंसी डिटेल्स


कुल पद- 135


वेलफेयर अधिकारी- 01 पोस्ट


सुपरवाइजर-02 पोस्ट


जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – 15 पोस्ट


जूनियर टेक्नीशियन- 113 पोस्ट


भारत सरकार mint नोएडा


सेक्रेटेरियल असिस्टेंट – 01 पोस्ट


जूनियर ऑफिस असिसटेंट- 03 पोस्ट


आयु सीमा


जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि जूनियर टेक्नीशियन की पोस्ट के लिए 25 साल के युवा अप्लाई कर सकते हैं. वहीं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट के लिए 28 वर्ष आयु सीमा है. वेलफेयर ऑफिसर के लिए 30 वर्ष आयु निर्धारित की गई है. सुपरवाइजर के लिए 30 वर्ष तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.


सेलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम, स्टेनोग्राफी टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


वेतन


जूनियर ऑफिस असिस्टेंट – 21540 – 77160 रुपये


जूनियर टेक्नीशियन -  18780 – 67390


सचिवीय सहायक – 23910 -85570 रुपये


सोशल वेलफेयर अधिकारी – 29740 103000 रुपये


सुपरवाइजर – 27600 – 95910 रुपये


ये भी पढ़ें


AEEE 2021 'फेज 2' एग्जाम 11 से 14 जून तक किया जाएगा आयोजित, फेज 1 परीक्षा के परिणाम जल्द होंगे घोषित


Coronavirus के चलते CBSE एग्जाम ही नहीं इन प्रतियोगी परीक्षाओं को भी किया गया है स्थगित, जानें पूरी लिस्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI