Bank Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली कई पदों पर भर्ती, आधिकारिक साइट पर जाकर ऐसे करें आवेदन
BOB Jobs 2022: बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अलग-अलग पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है. इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी आधिकारिक साइट (Official Site) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
BOB Recruitment 2022: यदि आप बैंक में जॉब करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) द्वारा क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक, क्षेत्रीय बिक्री प्रबंधक, सहायक उपाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रबंधक एमएसएमई और प्रबंधक एमएसएमई की भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उसने एक अधिसूचना (Notification) जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख (Last Date) 14 फरवरी 2022 है. इस भर्ती के लिए कुल (Total) 220 रिक्तियां आवंटित की गई हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
- जोनल सेल्स मैनेजर - एमएसएमई बिजनेस - 5 पद.
- जोनल सेल्स मैनेजर - एमएसएमई - एलएपी / असुरक्षित व्यवसाय (LAP/ Unsecured Business) - 2 पद.
- जोनल सेल्स मैनेजर - एमएसएमई - सीवी / सीएमई - 4 पद.
- रीजनल सेल्स मैनेजर (ट्रैक्टर लोन) - 9 पद.
- असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट एमएसएमई सेल्स- 40 पद.
- सहायक उपाध्यक्ष एमएसएमई - बिक्री- एलएपी / असुरक्षित व्यापार ऋण - 2 पद.
- सहायक उपाध्यक्ष एमएसएमई- - बिक्री सीवी / सीएमई ऋण - 8 पद.
- सीनियर मैनेजर एमएसएमई- सेल्स- 50 पद.
- सीनियर मैनेजर एमएसएमई- सेल्सलैप/अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन- 15 पद.
- सीनियर मैनेजर- बिक्री सीवी/सीएमई ऋण - 30 पद.
- सीनियर मैनेजर एमएसएमई- बिक्री विदेशी मुद्रा (निर्यात / आयात व्यवसाय) - 15 पद.
- प्रबंधक एमएसएमई- बिक्री - 40 पद.
आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 22 वर्ष से 48 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यह आयु सीमा उस पद के संबंध में अलग-अलग होगी जिसके लिए वे आवेदन करना चाहते हैं.
शैक्षिक योग्यता
संबंधित क्षेत्र में स्नातकोत्तर (Post Graduate) की शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र हैं.
अनुभव
उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में 2 साल से 12 साल का अनुभव (Experience) होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए लागू करों और भुगतान गेटवे शुल्क के साथ 600/- रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है.
UPSC Notification: इस दिन होगी प्रीलिम्स परीक्षा, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इस प्रकार करें आवेदन
- बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) www.bankofbaroda.in पर जाएं.
- करियर टैब पर जाएं और "कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर फिक्स्ड टर्म एंगेजमेंट पर एमएसएमई विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती" पर क्लिक करें.
- अधिसूचना को ध्यान से डाउनलोड करें और पढ़ें. यदि आप पात्र हैं तो अप्लाई ऑनलाइन लिंक (Online Link) पर क्लिक करें.
- अपना विवरण भरें और सबमिट करें.
- भविष्य में उपयोग के लिए अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें.
UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में स्टाफ नर्स के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, यहां करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI