बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने का शानदार मौका कैंडिटेड के पास है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट bankofBaroda.in पर जाकर कर सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 592 अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की तारीख को बढ़ा कर 29 नवंबर कर दिया गया है जो कि पहले 19 नवंबर थी. जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अप्लाई नहीं कर पाए थे वो अब अप्लाई कर सकते है फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही अप्लाई होगा. अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 592 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें मैनेजर बिजनेस (फाइनेंस) का 1 पद, एमएसएमई रिलेशनशिप मैनेजर के 120 पद ,एमएसएमई रिलेशनशिप सीनियर मैनेजर के 20 पद,हेड A1 का 1 पद, हेड मार्केटिंग ऑटोमेशन,हेड मर्चेन्ट बिजनेस एक्विरिंग, प्रोजेक्ट मैनेजर हेड और डिजिटल पार्टनरशिप लीड फिनटेक का 1 पद भरा जाएगा.
साथ ही जोनल लीड मैनेजर व्यापारी अधिग्रहण बिजनेस के 13 पद, एटीएम /कियोस्क बिजनेस यूनिट मैनेजर के 10 पद, मैनेजर एआई इंजीनियर के 10 पद, व्यापारी अभिकरण ऑप्स टीम में 12 पोस्ट, न्यू एज मार्केटिंग एप में 10 पद, यूआई/यूएक्स स्पेशलिस्ट /यूजेबीलिटी के 8 पद व डिजिटल लीडिंग जर्नी स्पेशलिस्ट के 6 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन के लिए योग्यता
बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार स्नातक/बीई/बीटेक एमबीए/पीजीडीएम/सीए/एमबीए पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा
अभ्यर्थी की न्यूनतम पदानुसार 22/25/26/30/33/ वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28/34/35/36/40/45/50 साल से ज्यादा नही होनी चाहिए. ध्यान रखें आयु की गणना 1 अक्टूबर को ध्यान में रखते हुए की जाएगी पदानुसार अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Study In USA: अमेरिका में पढ़ने वालों में दक्षिण का बोलबाला, आधे से ज्यादा वीजा आंध्र और तेलंगाना के आवेदकों को
कैसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट bankofbadoda.in पर विजिट करें
- वेबसाइट पर जाने के बाद आप करंट भर्ती के ऑप्शन पर जाएं
- उसके बाद भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है
- उसके बाद आप जिस भी पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसके अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं
- अब मांगी गई जानकारी को भरकर पंजीकरण करें
- इसके बाद आगे की डिटेल को भरकर आवेदन को पूरा करें
- फिर निर्धारित शुल्क को जमा कर के भरे हुए फॉर्म को सबमिट करें