BOM SO Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने तमाम पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO), सिक्योरिटी ऑफिसर (SO) और लॉ ऑफिसर (Law Officer) समेत विभिन्न 190 पदों पर योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं. 


यहां देखें वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 100, सिक्योरिटी ऑफिसर के 10, लॉ ऑफिसर के 10, एचआर ऑफिसर के 10, आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के 30, डीबीए के 3, विंडो एडमिनिस्ट्रेटर के 12, प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर के 3, नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर के 10 और ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर के 2 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 190 है. 


भर्ती की जरूरी तारीखें 
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 19 सितंबर है. 


शैक्षणिक योग्यता
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के लिए 60% अंकों के साथ 4 वर्षीय बैचलर डिग्री, सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए इंडियन नेवी में 5 साल का अनुभव होना चाहिए. लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी की डिग्री, एचआर ऑफिसर के लिए एमबीए/सोशल वर्क में मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा अन्य सभी पदों पर संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


उम्र सीमा
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर और आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के लिए उम्र सीमा 20 से 30 साल है. इसके अलावा अन्य सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 25 साल और अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofmaharashtra.in पर जाना होगा. यहां Menu पर क्लिक करेंगे तो Careers का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः NABARD Admit Card 2021: नाबार्ड ने 157 पदों पर होने वाली भर्ती के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI