BOM Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर, जानें डिटेल
Bank of Maharashtra Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के 190 पदों पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
![BOM Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर, जानें डिटेल BOM SO Recruitment 2021 Last date to apply for 190 Specialist Officer Posts in Bank of Maharashtra check details bankofmaharashtra.in BOM Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 19 सितंबर, जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/017d6d5b8d9962d7fb1479e2f1c7a0d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BOM Specialist Officer Recruitment 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) ने पिछले दिनों स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के तमाम पदों पर भर्ती निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO), सिक्योरिटी ऑफिसर (SO) और लॉ ऑफिसर (Law Officer) समेत इन 190 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. ऐसे में अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर दें. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
नोटिफिकेशन के मुताबिक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल पदों की संख्या 190 है. इनमें एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 100, सिक्योरिटी ऑफिसर के 10, लॉ ऑफिसर के 10, एचआर ऑफिसर के 10, आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के 30, डीबीए के 3, विंडो एडमिनिस्ट्रेटर के 12, प्रोडक्ट सपोर्ट इंजीनियर के 3, नेटवर्क एंड सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटर के 10 और ईमेल एडमिनिस्ट्रेटर के 2 पद शामिल हैं.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 19 सितंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 19 सितंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के पदों पर 60% नंबरों के साथ ग्रेजुएशन, लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी, एचआर ऑफिसर के लिए एमबीए या इसके समकक्ष डिग्री मांगी गई है. कुछ पदों पर इंजीनियरिंग कर चुके युवा भी आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर और आईटी सपोर्ट एडमिनिस्ट्रेटर के लिए उम्र सीमा 20 से 30 साल है. अन्य सभी पदों पर उम्र सीमा 25 से 35 साल है.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र की वेबसाइट www.bankofmaharashtra.in पर जाना होगा. यहां आप Careers पर जाएं. अब आपको इस भर्ती का एडवर्टाइजमेंट मिलेगा, जिसमें आपको आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आवेदन करते समय सावधानी बरतें और गलती ना करें. आवेदन फॉर्म में गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)