Bombay High Court Vacation 2022 : बॉम्बे हाई कोर्ट ने निकाली प्रोगामर और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां देखें योग्यता
Bombay High Court Vacation 2022 : सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर और डेटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती बॉम्बे हाईकोर्ट के नागपुर और औरंगाबाद बेंच के लिए हो रही है.
Bombay High Court Vacation 2022 : सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर और डेटा एंट्री ऑपरेटर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बॉम्बे हाईकोर्ट की वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 76 पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
चयन प्रक्रिया
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती बॉम्बे हाईकोर्ट के नागपुर और औरंगाबाद बेंच के लिए हो रही है. यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर किया जाएगा. इसके लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल
कुल वैकेंसी- 76
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 50
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर- 26
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर, डेवलपर, कोडर-कंप्यूटर साइंस, अप्लीकेशन, कंप्यूटर मैनेजमेंट या इसके समकक्ष कोई भी डिग्री होनी चाहिए और एक साल प्रोग्रामिंग का अनुभव भी होना चाहिए.
डेटा एंट्री ऑपरेटर को पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएट्स होना चाहिए. कंप्यूटर साइंस में डिग्री वाले कैंडिडेट को वरीयता दी जाएगी.
गवर्नमेंट कॉमर्शियल सर्टिफिकेट परीक्षा पास होना चाहिए. कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग स्पीड कम से कम 40 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए. कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी सर्टिफिकेट भी चाहिए. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें.
जानें सैलरी डिटेल्स
सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर/डेवलपर/कोडर को पदों के लिए 40894 रुपये प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा.
डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए उम्मीदवारों को सैलरी का भुगतान 31064 रुपये प्रति माह किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI