BRO Recruitment 2022: नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) द्वारा स्टोर कीपर टेक्निकल (SKT) और मल्टी स्किल्ड वर्कर (MSW) पदों पर भर्ती निकाली है. अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.  इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in जारी नोटिफिकेशन पर आवेदन कर सकते हैं. बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में इन पदों पर भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. 


जानें वैकेंसी डिटेल्स  
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में स्टोर कीपर टेक्निकल के 377 पद और मल्टी स्किल्ड वर्कर के 499 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 321 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 143 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 76 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 280 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 56 पद शामिल हैं. 

जानें आयु डिटेल्स 
मल्टी स्किल्ड वर्कर पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल से 25 साल और स्टोर कीपर टेक्निकल पदों के लिए 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए.  शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना होगा. 


जानें चयन प्रक्रिया 
माना जा रहा है कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार BRO SKT Recruitment 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकेंगे. अभी भर्ती के लिए तारीख नहीं जारी की गई जल्द ही लेटेस्ट अपडेट्स उम्मीदवारों को मिल जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहें. 


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Senior Teacher के पदों पर निकली भर्ती, 400 से अधिक पदों पर मिलेंगी नौकरियां 


UP Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश के इस विभाग में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI