कोलकाताः Bose Institute Kolkata Recruitment 2020:बोस इंस्टीट्यूट, कोलकाता ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदार बताये गये प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर कुल 12 भर्तियां निकली हैं जो अलग-अलग विभागों में हैं. ज्यादा जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.jcbose.ac.in.


वैकेंसी विवरण –


बोस इंस्टीट्यूट कोलकाता में निकली इन वैकेंसीज़ का डिटेल इस प्रकार है.


प्रोफेसर: 03 पद


एसोसिएट प्रोफेसर: 05 पद


असिस्टेंट प्रोफेसर: 04 पद


शैक्षिक योग्यता –


प्रोफेसर: डॉक्टरेट की डिग्री के साथ अच्छा एकेडमिक  रिकॉर्ड होना चाहिए साथ ही उच्च स्तर के पब्लिश्ड वर्क होने भी जरूरी हैं. दस साल का रिसर्च अनुभव भी आवश्यक है.


आयु सीमा: 45 वर्ष से कम.


सैलरीः 37,400 से लेकर 67,000 तक.


एसोसिएट प्रोफेसर: डॉक्टरेट की डिग्री के साथ अच्छा एकेडमिक  रिकॉर्ड होना चाहिए. आठ साल का रिसर्च अनुभव भी आवश्यक.


आयु सीमा: 40 वर्ष से कम.


सैलरीः 37,400 से लेकर 67,000 तक.


असिस्टेंट प्रोफेसर: डॉक्टरेट की डिग्री के साथ अच्छा एकेडमिक  रिकॉर्ड होना चाहिए. कम से कम 06 साल का पोस्ट डॉक्टरल अनुभव और लेक्चरर के ग्रेड में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है.


आयु सीमा: 38 वर्ष.


सैलरीः 15,600 से 39,100 तक.


इस विषय में विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं.


आवेदन कैसे करें –


आवेदन करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म दिया हुआ है. उसे डाउनलोड करें और ठीक से पूरा फॉर्म भर दें. साथ ही बताये गये सभी जरूरी दस्तावेज़ भी लगा दें. अपनी फोटो, हस्ताक्षर आदि को सावधानी से देखकर लगायें, बाद में कोई अंतर या गलती निकलने पर चयन निरस्त कर दिया जायेगा. डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी ही लगाएं, ओरिजनल दस्तावेज नहीं देने हैं. इन पदों के लिये चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा, जिसकी सूचना उम्मीदवार द्वारा प्रदान की गयी ईमेल आईडी पर आएगी. पूरे भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म नीचे दिये पते पर अंतिम तारीख के पहले पहुंच जाने चाहिए. The  Director,  Bose  Institute,  P-1/12,  CIT  Scheme  VII - M,  Kankurgachi, Kolkata  700054 (India).


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI