BPCL Bharti 2022: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने कोच्चि रिफाइनरी के लिए अलग-अलग ट्रेड में 57 अप्रेंटिस के पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएटीएस बीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट bharatpetroleum.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें की एनएटीएस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने का उनके पास आज आखिरी मौका है, जबकि बीपीसीएल की साइट के जरिए वह 20 अक्टूबर तक अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती अभियान भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कोच्चि में 57 टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पद भरेगा. जिनमें केमिकल इंजीनियरिंग में ट्रेनी के 40 पद, मैकेनिकल में 6 पद, इंस्ट्रूमेंटेशन में 6 पद और इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 5 पद शामिल हैं.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना जरूरी है. साल 2020, 2021 और 2022 में पास होने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल के मध्य होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन
अधिसूचना के अनुसार इन पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 18,000 रुपये तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें. अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें. उम्मीदवार भरी गई डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करें लें. फिर उम्मीदवार फॉर्म सब्मिट कर दें और उसका एक प्रिंट निकाल लें. उम्मीदवार ध्यान रखें की एप्लीकेशन फॉर्म में गलती मिलने पर या समय पर सबमिट न होने पर आपका आवेदन निरस्त किया जा सकता है.
यहां क्लिक कर चेक करें बीपीसीएल अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें-
नेशनल पुलिस अकादमी में निकली कई पद पर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI