(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPCL Recruitment 2023: 138 पद पर निकली वैकेंसी, ये उम्मीदवार फटाफट करें आवेदन
BPCL Apprentice Vacancy 2023: बीपीसीएल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर अप्रेंटिसशिप के कई पद को भरने का फैसला लिया है. इन पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
BPCL Apprentice Recruitment 2023: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 100 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार 04 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के जरिए अप्रेंटिसशिप के कुल 138 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस के तहत कुल 77 पद व टेक्नीशियन के कुल 61 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 27 वर्ष तय की गई है. जबकि भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा. अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष की होगी. भर्ती के लिए लोकेशन बीपीसीएल रिफाइनरी, माहुल, मुंबई 400074 निर्धारित की गयी है.
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 18,000 से लेकर 25,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट bharatpetroleum.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार “BPCL Online Form” के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नई विंडो खुलेगी.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें .
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- AIIMS में निकली वैकेंसी, 56 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI