BPPI Delhi ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, महीने के दो लाख तक कमाने का मौका
Bureau Of Pharma Public Sector Undertakings Of India ने जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट जनरल मैनेजर आदि विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं. ऐसे करें आवेदन
BPPI Delhi Recruitment: ब्यूरो ऑफ फार्मा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स ऑफ इंडिया ने जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट जनरल मैनेजर आदि विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ये पद भारत सरकार के रसायन विज्ञान मंत्रालय के फ़ार्मास्यूटिकल्स विभाग के प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि योजना के लिए निकाले गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. इन बीपीपीआई के इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि है 30 अप्रैल 2020. इस तारीख के बाद किये गये आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
वैकेंसी विवरण –
जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर (ऑल इंडिया) -20 पद
गुवाहाटी, असम में कार्यकारी (रसद एवं आपूर्ति श्रृंखला) - 1 पद
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यकारी (गुणवत्ता एवं नियामक) - 1 पद
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सहायक महाप्रबंधक (प्रोक्यूरमेंट) - 1 पद
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रबंधक (प्रोक्यूरमेंट) - 1 पद
सैलरी –
इन पदों पर निकली सैलरी की अगर बात करें तो वह इस प्रकार है.
सहायक महाप्रबंधक - 70,000 - 2,00,000
प्रबंधक (प्रोक्यूरमेंट) - 60,000 - 1,80,000
जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर / मार्केटिंग ऑफिसर - 20,000 - 80,000
जूनियर मार्केटिंग ऑफिसर - 25,000
मार्केटिंग ऑफिसर के लिए - 87,000
कार्यकारी (रसद एवं आपूर्ति श्रृंखला) - 25,000 - 87,000
कार्यकारी (गुणवत्ता एवं नियामक) - 25,000 - 87,000
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये शैक्षिक योग्यता हर पद के हिसाब से भिन्न है, जिसके विषय में विस्तार से जानकारी के लिये बीपीपीआई की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. वहां आपको सारी जानकारी विस्तृत रूप में मिल जायेगी. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.janausadhi.gov.in.
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार अपने पूरे भरे एप्लीकेशन इस ईमेल एड्रेस पर भेज सकते हैं – recruitment@janausadhi.gov.in. या फिर अपने एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी नीचे दिये पते पर भेज सकते हैं. एप्लीकेशन बताये गये फॉरमेट में ही भेजें. एप्लीकेशन भेजने का पता है – सीईओ, बीपीपीआई, ई – 1, आंठवा फ्लोर, वीडियोकॉन टावर, झनडेलवालन एक्सटेंशन, नई दिल्ली – 110055.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI