65th BPSC Final Result: बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने गुरुवार को 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इस परीक्षा में कुल 422 छात्रों को सफल घोषित किया गया है.आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट की सूचना जारी कर दी है, परीक्षार्थी अपना परिणाम बीपीएससी की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. आयोग की ओर से कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है. गौरव सिंह BPSC 65वीं के टॉपर बने हैं. चंदा भारती दूसरी टॉपर हैं और  तीसरे स्थान पर सुमित कुमार हैं. टॉप 10 में 2 छात्राओं ने जगह बनाई है. मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 1142 प्रत्याशियों का चयन किया गया था.


ऑनलाइन ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले बीपीएससी की वेबसाइट- bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
-इसके बाद होम पेज पर, 65th Combined Competitive Examination Final Result लिंक पर क्लिक करें.
– अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल दिखाई देगी.
– इसे ओपन करें.
– इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें.
-अपना नाम खोजने के लिए Ctrl + F शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.



बीपीएससी की 65वीं प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पद भरे जाएंगे. 423 पदों में से, 186 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 41 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं. 53,6,68 और 59 क्रमशः एससी, एसटी, ईबीसी और पिछडे़ वर्ग के लिए आरक्षित हैं. एफएफडी के लिए 06 और विकलांगों के लिए 14 पद आरक्षित हैं.


 रिक्तियों का विवरण:
1- बिहार प्रशासनिक सेवा - 30 रिक्तियां
2- पुलिस उपाधीक्षक, गृह विभाग - 62
3- जिला समादेष्टा, गृह विभाग - 06
4- उत्पाद एव निबंधन विभाग - 05
5- अवर निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन विभाग - 46
6- नियोजन पदाधिकारी/जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम संसाधन विभाग - 09
7- जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण विभाग - 01
8- बिहार शिक्षा सेवा, शिक्षा विभाग - 72
9- ग्रामीण विकास पदाधिकारी, ग्रामीण विकास विभाग-110
10 - नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर विकास एवं आवास विभाग - 11
11- आपूर्ति निरीक्षक, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग - 19
12 - प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग - 14
13- श्रम संसाधन विभाग - 20
14 - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभग - 18


ये भी पढ़ें.
India Post Recruitment: दिल्ली डाक विभाग में 221 पोस्टमैन के पदों पर भर्तियां, 10वीं/12वीं पास करें आवेदन
AIIMS Bhubaneswar Recuritment : एम्स गुवाहाटी में एसोसिएट प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें आवेदन


 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI