रिक्तियों की जानकारी -423 पद
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि -04–05-2020.
- मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि -18–05-2020.
- मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन बंद होने की तिथि -28–05-2020.
पात्रता मापदंड:
नोट: मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता, न्यूनतम आयु, शारीरिक क्षमता तथा अन्य निर्देश जो प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किये गए विज्ञापन में वर्णित है यथावत रहेंगे.
आवेदन शुल्क: आवेदन शुल्क के रूप में केवल बिहार राज्य के एससी / एसटी / महिला / 40% अथवा उससे अधिक दिव्यांग अभ्यर्थियों से 200/-रुपये तथा जनरल + अन्य अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 750/-रुपये जमा करना होगा.
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 65वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा का पैटर्न:
बीपीएससी की 65वीं संयुक्त मुख्य लिखित परीक्षा तीन विषयों की ली जाएगी. इन तीन विषयों में से दो विषय सामान्य हिंदी एवं सामान्य अध्ययन अनिवार्य होंगे. जबकि तीसरे विषय के रूप में एक ऐच्छिक विषय रखना अनिवार्य है. प्रत्येक विषय के परीक्षा की अवधि 03 घंटे निर्धारित की गयी है.
बीपीएससी 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा, ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी जमा करें
उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी के साथ अपने सपोर्ट में सभी दस्त्वेजों की प्रमाणित कापी संलग्न कर निम्नलिखित पते पर स्पीड पोस्ट/ रजिस्टर्ड डाक द्वारा इस प्रकार भेजें कि आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि और समय तक पहुँच जाए. ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी स्वीकार करने की अंतिम तिथि 15 जून 2020 शाम 5 बजे है.
आवेदन फॉर्म पहुँचने का पता
सेवा में
संयुक्त सह सचिव परीक्षा नियंत्रक
बिहार लोक सेवा आयोग
15, जवाहरलाल नेहरू मार्ग (बेली रोड)
पटना - 800001
बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा
विदित हो कि बीपीएससी 65वीं प्रीलिम्स परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को हुई थी. इसका रिजल्ट 6 मार्च को घोषित कर दिया गया था. मुख्य परीक्षा के लिए 6517 परीक्षार्थी का चयन किया गया. इसके बाद 21 अप्रैल को बीपीएससी ने 5 और उम्मीदवार को सफल घोषित किया. इसके बाद कुल मिलाकर 6522 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए चुना गया है.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI