BPSC 66th Mains 2021 Application Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, यानी 6 अप्रैल 2021 से शुरू कर दी है. जो कैंडिडेट्स बीपीएससी 66वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए थे, वे अब मुख्य परीक्षा के लिए अपने आवेदन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.


बीपीएससी 66वीं कंबाइंड मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल, 2021 निर्धारित है. प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल कर चुके कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए इस एप्लीकेशन फॉर्म को अवश्य भरना होगा. आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन 5 जून, 2021 से किया जाना है.




बीपीएससी 66वीं कंबाइंड मुख्य परीक्षा संबंधी जरूरी तारीखें




  • बीपीएससी 66वीं कंबाइंड मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 6 अप्रैल, 2021

  • बीपीएससी 66वीं कंबाइंड मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल, 2021

  • आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी डॉक्यूमेंट प्राप्त होने की अंतिम तिथि: 7 मई, 2021 (शाम 5 बजे तक)

  • बीपीएससी 66वीं कंबाइंड मुख्य परीक्षा की तिथि: 5 जून, 2021 से संभावित


 उल्लेखनीय है कि बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर, 2020 को प्रदेश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. वहीं, औरंगाबाद जिले के परीक्षा केंद्र संख्या- 660 पर आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. जिसकी पुनर्परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई. यह पुनर्परीक्षा कुल 850 उम्मीदवारों केलिए आयोजीय की गई. बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 24 मार्च, 2021 को जारी किये गए.


गौरतलब है कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 691 रिक्त पदों को भरा जाना है. बीपीएससी 66वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा. उसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI