BPSC AE Mains Result 2020 Declared: बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC असिस्टेंट इंजीनियर मेन परीक्षा रिजल्ट 2020 जारी कर दिया है. उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. बता दें कि सिविल और मैकेनिकल के परिणाम जारी किए गए हैं. लिखित परीक्षा राज्य में 5 से 9 अगस्त 2019 तक आयोजित की गई थी. कुल 288 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है.


आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा में 56 में से कुल 50 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1106 में से मैकेनिकल इंजीनियरिंग परीक्षा में 1006 उम्मीदवार उपस्थित हुए. इस रिजल्ट के जारी होने का उम्मीदवार बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कैंडिडेट्स नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं.


BPSC AE Mains Result 2020 ऐसे करें करें
1. BPSC की आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं
2. होम पेज के सिविल और मैकेनिकल लिंक के लिए BPSC AE Mains Result 2020 पर क्लिक करें
3. एक नया पीडीएफ पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को परिणाम की जांच करनी होगी
4. पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें
5. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें


जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है, उन्हें इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. इंटरव्यू की तारीखों की घोषणा आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही की जाएगी. उम्मीदवार अधिक संबंधित विवरणों की जांच के लिए बीपीएससी की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं.  इस भर्ती अभियान के जरिए मेकैनिकल स्ट्रीम के 102 और सिविल स्ट्रीम के 6 पद भरे जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


चंडीगढ़: क्लास 9 और 11 की कंपार्टमेंट परीक्षा हुई स्थागित , जल्द मिलेगी नई तारीखों की जानकारी


MP Board Exam Date 2020: 10वीं, 12वीं की शेष परीक्षाएं मई के अंत तक हो सकती हैं शुरू, लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI