BPSC Recruitment 2024: एग्रीकल्चर से की है पढ़ाई तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, 15 जनवरी को खुलेगा लिंक
Government Job: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट ने एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इनके लिए रजिस्ट्रेशन कब से कब तक करा सकते हैं, आइये जानें.
![BPSC Recruitment 2024: एग्रीकल्चर से की है पढ़ाई तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, 15 जनवरी को खुलेगा लिंक BPSC Agriculture Department Recruitment 2024 for 1051 Posts Apply from 15 January at bpsc.bih.nic.in BPSC Recruitment 2024: एग्रीकल्चर से की है पढ़ाई तो इन सरकारी नौकरियों के लिए करें अप्लाई, 15 जनवरी को खुलेगा लिंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/11/557c1d29b3c5749dec87cad001aae0cf1704941266938140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BPSC Agriculture Department Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग एग्रीकल्चर से पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए नौकरी पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां एक हजार से ज्यादा ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हो तो एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 15 जनवरी 2024 के दिन. इन रिक्तियों से संबंधित दूसरी जरूरी जानकारियां हम यहां साझा कर रहे हैं.
इस वेबसाइट से करना है अप्लाई
बीपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bpsc.bih.nic.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 जनवरी 2024 है.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1051 पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है.
एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर – 155 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) – 19 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट प्रोटेक्शन) – 11 पद
ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर – 866 पद.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक अलग-अलग है. मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर और संबंधित फील्ड्स में डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 21 से 37 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स की लिखित परीक्षा के लिए जाएंगे. अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स और पीएच श्रेणी को शुल्क के रूप में 200 रुपये देने होंगे.
यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली 3 हजार से ज्यादा भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)