BPSC Architect Recruitment 2022: बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है. बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट आर्किटेक्ट के कुल 106 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 है और आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू हो गई है.
जानें वैकेंसी डिटेल
कुल पद की संख्या - 106 पद
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख- 20 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 4 नवंबर 2022
जानें आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
जानें शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों पर भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्चर में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. वहीं, M Tech की डिग्री रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं. शैक्षिक योग्यता के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
जानें चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे है. बीपीएससी की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 नवंबर 2022 तक जारी रहेगी. उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के तौर पर 750 रुपये जमा करने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और स्थायी निवासियों के लिए अप्लीकेशन फीस 200 रुपये तय हुई है. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UGC NET 2022 Answer Key 2022: NTA ने जारी की UGC NET 2022 परीक्षा की Answer Key, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI