BPSC Assistant Engineer Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंता (सिविल) के 31 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. वे अभ्यर्थी जो असिस्टेंट इंजीनियर के पदों भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं अब 22 मई 2020 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं. तिथियों में परिवर्तन की जानकारी आयोग की साईट पर दी गई है. अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट से या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं.

बिहार असिस्टेंट इंजीनियर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथियों में परिवर्तन संबंधी नोटिस के लिए यहाँ क्लिक करें 

विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या 03/ 2020 प्रकाशित कर बिहार में सहायक अभियंता के पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. लॉकडाउन के कारण  उम्मीदवारों को आवेदन भरने में आयी समस्याओं के मद्दे नजर आयोग ने ऑनलाइन आवेदन करने की तिथियों में परिवर्तन कर दिया है.  परिवर्तित तिथियाँ निम्न प्रकार से हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि – दिनांक 5 मई 2020

  • परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि – दिनांक 12 मई 2020

  • पूर्ण रूप से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – दिनांक 22 मई 2020

  • आवेदन की हार्ड कॉपी सभी प्रमाणपत्रों के साथ आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट के द्वारा प्राप्त होने की अंतिम तिथि – दिनांक 2 जून, 2020


जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और आवेदन करना चाहते हैं उनेक लिए  इन पदों से संबंधित संक्षिप्त जानकारी नीचे दी जा रही है. वे इन जानकारियों के साथ –साथ ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर अपने आवेदन अप्लाई करें.

रिक्तियों की कुल संख्या31 पद

पदों का विवरण

  • सहायक अभियंता


पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा: 01 अगस्त 2010 को न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क :

  • सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- रू. 750

  • एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- रु. 200

  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI